रायपुर। धरसींवा विकासखंड के ग्राम पंचायत नकटी (सम्मानपुर) में गांव का एक मात्र नाला (नरवा) है। जिसका उपयोग ग्रामीण निस्तारी के लिए करते हैं। मगर अब वहां की जमीन पर गांव के ही कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। अब इस अवैध कब्जे के विरोध में ग्रामीण सड़क पर उतर आए हैं। गुरूवार को इस अवैध कब्जे के विरोध में धरसींवा विधायक अनिता शर्मा के साथ सैकड़ों लोगों ने जमकर नारेबाजी की। साथ ही उन्होंने कलेक्टर से भी शिकायत की है।

कलेक्ट्रेट कार्यालय में नरवा पर अवैध जमीन कब्जे को लेकर कलेक्टर डॉ.एस.भारतीदासन को सैकड़ों ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा है। वहीं एसपी ऑरिफ शेख को भी ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर आवेदन दिया है। धरसींवा विधायक अनीता शर्मा ने बताया कि सरकार नरवा बारी को लेकर पूरी तरह सजग है वहीं नकटी गांव के कुछ दबंग लोग नरवा की जमीन पर अवैध कब्जा किए हुए हैं। जिसके विरोध में आज कलेक्टर डॉ.एस. भारतीदासन और एसपी आरिफ शेख को आवेदन दिया गया है। कलेक्टर और एसपी ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।