रायपुर। कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष मोहन मरकाम ने संगठन में बदलाव के संकेत दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि संगठन में बदलाव के लिए व्यापक स्तर पर होमवर्क हो रहा है। संगठन में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। मोहन मरकाम ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सह प्रभारी चंदन यादव लगातार सभी जिला संगठन के लोगों से चर्चा कर रहे हैं।

65 प्रतिशत युवाओं को देखते हुए बदलाव

बदलाव को लेकर कार्यकर्ताओं की कार्यशैली पर फीडबैक लिया जा रहा है। देश में 65 प्रतिशत युवा हैं, देश की दशा-दिशा बदलने में युवाओं की अहम भूमिका है। मोहन मरकार का कहना है कि  हमारे नेता राहुल गांधी युवा हैं, इसलिए हमारे संगठन में ज़्यादा से ज़्यादा युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ ही महिलाओं को भी हमारी कार्यकारिणी में पर्याप्त जगह मिले, यही हमारा प्रयास होगा। देश की आधी आबादी महिलाओं की है वे भावुक और संवेदनशील होती हैं।

पीसीसी अध्यक्ष मरकाम ने कहा कि कोशिश कर रहे हैं कि जल्दी से जल्दी नए कार्यकारिणी की गठन हो। मगर इसके लिए सभी वरिष्ठजनों से चर्चा करना बेहद जरूरी है। 27 ज़िलों के सभी लोगों से चर्चा करना आसान बात नहीं है, जितनी जल्दी चर्चा होगी, उसके बाद ही आगे का फैसला किया जाएगा। ताकि कार्यकारी संगठन पर कोई उंगली न उठा सके।

पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि हमारे प्रभारी महामंत्री ने कहा है कांग्रेस कमेटी यदि भंग हो गई तो नीचे लेवल तक भंग होगी. साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया है कि ब्लॉक अध्यक्ष से लेकर बूथ अध्यक्ष तक संगठन में भी बदलाव करेंगे, जिसके लिए लगातार फीडबैक ली जा रही है.

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें
एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें