रायपुर। लोक आयोग ने 6 अधिकारियों पर कार्रवाई की अनुशंसा की है। ये जानकारी अरुण वोरा के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन को दी। इनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर एनएस मंडावी, हीरालाल नायक, सेवानिवृत्त अफसर जे मिंज, वन अफसर एसएस बजाज, पुलिस अफसर मुकेश गुप्ता के अलावा एक महिला अफसर रेणु पिल्ले भी शामिल हैं। सभी पर अलग अलग मामलों में कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। इससे पूर्व सदन की शुरुआत में ही दिवंगत नेताओं को श्रध्दांजलि दी गई।
पक्ष-विपक्ष में हुई नोकझोंक भी:
इस दरम्यान सदन में प्रश्नकाल भी चला। इसमें अरुण वोरा के सवालों का जवाब देते हुए सीएम भूपेश बघेल ने लोक आयोग की कार्रवाई की अनुशंसा की जानकारी सदन को दी। तो वहीं इस दौरान पक्ष-विपक्ष के सदस्यों में हल्की नोकझोंक भी हुई। उसके बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
