दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh ) के दंतेवाड़ा ( Dantewada ) में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यहां डब्बा इलाके में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 5 लाख के इनामी नक्सली को मारा गया है। जिले में सुबह 10.30 बजे हुए नक्सली हमले में 5 लाख का नामजद नक्सली हुंगा मुठभेड़ में मारा गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि, इस मुठभेड़ में करीब 6 से 7 माओवादी के घायल हुए हैं। घटना स्थल से पुलिस को एक 303 रायफल भी बरामद हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा जिले ( Dantewada District ) के डब्बाकोंटा इलाके में जिला पुलिस बल सर्चिंग पर निकली थी जहां नक्सलियों से उनकी अचानक मुठभेड़ हो गई। 10.30 बजे हुई इस मुठभेड़ के दौरान में मलांगिर एरिया कमेटी का 5 लाख का इनामी नक्सली हुंगा मारा गया है। वहीं करीब 6-7 नक्सली भी घायल होने की खबर है। सुरक्षाबलों ने इलाके से मारे गए नक्सली का शव भी बरामद कर लिया है।
हथियार भी बरामद
मुठभेड़ खत्म होने के बाद पुलिस ने इलाके की सर्चिंग तेज कर दी है। वहीं सर्चिंग के दौरान घटनास्थल से एक 303 रायफल भी पुलिस ने बरामद किया है। मुठभेड़ के बाद से ही पुरे इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गयी है। जवानों ने आशंका जताई है कि सर्चिंग में बड़ी मात्रा में नक्सल समाग्री और घायल हुए नक्सली उनके हाथ लग सकते है। पुलिस का दावा है कि मुठभेड़ में मारा गया यह नक्सली भीमा मंडावी ( Bhima Mandavi ) के हत्या में शामिल था। इस पूरी घटना की पुष्टि एसपी अभिषेक पल्लव ने की है।