नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ( Bollywood Actress Sonakshi Sinha ) पर दर्ज धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। इस मामले में में मुरादाबाद की पुलिस टीम मुंबई पहुंची। मगर यहां पुलिस टीम को सोनाक्षी सिन्हा नहीं मिलीं। मिली जानकारी के अनुसार सोनाक्षी इन दिनों शूटिंग के सिलसिले में हैदराबाद में हैं। बता दें, सोनाक्षी सिन्हा पर एक कार्यक्रम के नाम पर लाखों रुपये लेकर भी कार्यक्रम में न आने का आरोप है।
मुरादाबाद के थाने कटघर कोतवाली में सोनाक्षी सहित 5 लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। इसी केस की जांच के सिलसिले में मुरादाबाद पुलिस की 3 सदस्य टीम मुंबई गई थी। वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा ( Sonakshi Sinha ) की आने वाली फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ है। इस फिल्म को लेकर हाल ही में सोनाक्षी ने कहा था कि उनकी आने वाली फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर देगी कि क्यों समाज में आज भी सेक्स एक टैबू है।
सोनाक्षी ने बताया था, फिल्म की एक-लाइन की पिच सुनने पर ‘एक लड़की की कहानी जिसे उसके मामा की सेक्स क्लिनिक विरासत में मिलती है’ – मुझे लगा कि किसी ऐसी फिल्म के लिए वे मुझसे संपर्क भी कैसे कर सकते हैं। जब मैंने पूरी कहानी सुनी, मैंने कहा कि मुझे यह फिल्म जरूर करनी चाहिए क्योंकि यह एक बहुत ही प्रासंगिक और महत्वपूर्ण विषय है जिस पर चर्चा की जानी चाहिए।
‘दबंग 3’ की तैयारी में जुटी हैं सोनाक्षी
बता दें कि भूषण कुमार, महावीर जैन, मृगदीप सिंह लांबा और दिव्या खोसला कुमार फिल्म के निमार्ता हैं और यह 2 अगस्त को रिलीज होगी। सोनाक्षी सिन्हा मल्टीस्टारर फिल्म ‘कलंक’ में नजर आई थीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली लेकिन सोनाक्षी को अपने अभिनय के लिए काफी तारीफ मिली थीं। वहीं सोनाक्षी फिल्म ‘दबंग 3’ ( Dabang 3 ) की शूटिंग में भी व्यस्त चल रही हैं। सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म ‘दबंग 3’ इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी।