रायपुर। पाठ्य पुस्तकों की कीमतों में वृद्धि के विरोध में पालक और संगवारी समिति के सदस्यों ने छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम कार्यालय का घेराव किया। उन्होंने पुस्तकों के मूल्य में वृद्धि को लेकर जमकर नारेबाजी की।  इस मामले में पालकों ने महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपते हुए 72 घंटों के भीतर किताबों की मूल्यवृद्धि को कम करने का समय दिया है। अगर निर्धारित समय पर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

अपको बता दें कि पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा पुस्तकों की कीमत में 80% तक वृद्धि की गई है जिसके विरोध में अब छात्रों के पालक सड़कों पर उतर आए हैं। पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक अशोक चतुर्वेदी का इस मामले में कहना है कि जो मूल्य वृद्धि की गई है ये समिति का निर्णय था और जो हमारे सामने मांग आ रही है उसको समिति तक बहुत ही जल्द पहुंचा दिया जाएगा। यह समिति तय करेगी कि कितने प्रतिशत तक मूल्य कम करना है।

संगवारी समिति के अध्यक्ष ने कहा कि ये दुर्भाग्य की बात है कि एक ओर सरकार मुफ़्त शिक्षा की बात करती है वहीं दूसरी ओर मनमाने ढंग से पुस्तकों की कीमत बढ़ाई जा रही है। आज इस मूल्यवृद्धि के विरोध में पाठ्यपुस्तक निगम का घेराव करते हुए महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया है। मूल्यवृद्धि वापस लेने हेतु  72 घंटे की मोहलत दी गई है 72 घंटे के अंदर में किताबों का रेट कम नहीं होने की स्थिति में आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी सरकारी की होगी।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें
एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें