रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( CM Bhupesh Baghel ) के पिता नंदकुमार बघेल ( Nandkumar Baghel ) की अचानक तबीयत खराब हो गई है। जिसके बाद उन्हें टिकरापारा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुुरुवार को अस्वस्थ होने के कारण नंदकुमार बघेल को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया था। जहां चिकित्सकों ने उन्हें वहीं भर्ती रहकर इलाज कराने का सुझाव दिया। 84 वर्षीय बघेल की जांच चिकित्सकों की टीम कर रही है।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( Bhupesh Baghel ) की माता बिंदेश्वरी बघेल का निधन इसी महीने हो गया था। बीते बुधवार को ही उनका दशगात्र कार्यक्रम संपन्न हुआ। मिली जानकारी के अनुसार इस दिन भी नंदकुमार बघेल अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। इसके बाद आज ज्यादा परेशानी होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। हालांकि नंदकुमार बघेल की सेहत को लेकर कोई मेडिकल बुलेटिन अब तक जारी नहीं किया गया है। फिलहाल हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।