रायपुर। छत्तीसगढ़ की नवनियुक्त राज्यपाल अनुसुईया उइके (Anusuiya Uike)का शपथ ग्रहण (swearing) राजभवन में 29 जुलाई को शाम करीब 4 बजे को होगा। शुक्रवार को ये जानोरी मुख्य सचिव सुनील कुजूर ने दी। उन्होंने बताया कि इसको लेकर आज विधानसभा के मुख्य समिति कक्ष में बैठक ली गई। उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह (swearing ceremony)राजभवन के दरबार हाल में आयोजित किया जाएगा। प्रशासनिक स्तर पर समस्त तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाए। मुख्य सचिव कुजूर ने अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा और पार्किंग की तैयारी पूर्व में ही कर ली जाए। नगर निगम साफ-सफाई की व्यवस्था करे। इसके साथ ही समस्त अतिथियों के रुकने के लिए जिला प्रशासन उचित इंतजाम करे।
बैठक में ये लोग रहे मौजूद:
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव द्वय सी.के. खेतान, अमिताभ जैन, विशेष पुलिस महानिदेशक संजय पिल्ले, विधि विभाग के प्रमुख सचिव रविशंकर शर्मा, स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक, सामान्य प्रशासन विभाग की सचिव रीता शांडिल्य, राज्यपाल के सचिव सुरेन्द्र जायसवाल, पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबड़ा, कलेक्टर एस. भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बता दे कि इससे पहले प्रदेश के राज्यपाल का प्रभार आनंदी बेन पटेल के पास था। बीती 16 जुलाई को रामनाथ कोविंद ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में अनुसुइया उइके के नाम पर मंजूरी दी थी।
