रायपुर। बॉलीवुड चाइल्ड आर्टिस्ट शिवलेख सिंह ( Bollywood Child Artist Shivlekh Singh ) का पार्थिव शरीर पैतृक गांव नरियरा पहुंचते ही अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। अकलतरा विकासखंड के नरियरा गांव में अंतिम संस्कार की तैयारी की गई है। सड़क हादसे में मृत टीवी बाल कलाकार शिवलेख सिंह ( Shivlekh Singh ) उर्फ अनु सिंह का अंतिम संस्कार आज उसके पैतृक ग्राम नरियरा में किया जाएगा। बिलासपुर अपोलो अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद उसका शव गांव के लिए रवाना किया गया। इधर शिवलेख के माता-पिता रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार वे अंतिम संस्कार में शामिल हो पाएंगे या नहीं इस पर असमंजस है। सभी परिजन अभी नरियरा में जुटने लगे हैं। दोपहर 2 बजे तक पार्थिव शरीर गांव नहीं पहुंचा था। देर शाम तक अंतिम संस्कार हो पाने की जानकारी परिजनों ने दी। ज्ञात हो कि टीवी बाल कलाकार शिवलेख की रायपुर ( Raipur ) के पास एक  सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि उसके माता-पिता सहित एक अन्य बुरी तरह घायल हो गए। जांजगीर जिले के नरियर गांव के रहने वाले शिवलेख का परिवार बिलासपुर ( Bilaspur ) में रहता है। कल वह अपने पिता शिवेंद्र सिंह, मां लेखना सिंह और एक अन्य सदस्य नवीन सिंह के साथ रायपुर  आए थे।

लौटते वक्त बलौदाबाजार के देवरी गांव के पास उनकी कार की ट्रेलर से टक्कर हो गई और शिवलेख की मौके पर  मौत हो गई। शिवलेख सिंह जी-टीवी के इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज, सोनी टीवी के संकटमोचन हनुमान, कलर्स टीवी के ससुराल सिमर का, सब टीवी के खिडक़ी, बालवीर, श्रीमानजी, श्रीमतीजी, बिग मैजिक के अकबर बीरबल में अभिनय किया था। इसके अलावा शिवलेख को स्वीमिंग, स्केटिंग, टेबल टेनिस, क्रिकेट में भी काफी रुचि थी। 14 साल का चाइल्ड आर्टिस्ट शिवलेख सिंह पिछले 10 वर्षों से अपने परिजनों के साथ मुंबई में रह रहा था।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें 
एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें