रायपुर। विधानसभा(assambly) के मानसून सत्र (mansoon session)के आखिरी दिन नवा रायपुर के गोल्फ कोर्स (golf course)में बने अधिकारियों और नेताओं (officers and leaders)के विला(building) का मामला जमकर गूंजा। इस मामले को कुनकुरी विधायक यूडी मिंज ने उठाया। कांग्रेस विधायक ने कहा कि यहां गोल्फ कोर्स (golf course)के लिए आवंटित जमीन पर नेताओं और अधिकारियों ने बंगले(buildings of officers and leaders) बना लिए। इस मामले को टीआरपी ने 16 मई को प्रकाशित किया था।
विधायक मिंज ने कहा कि नवा रायपुर अटल विकास प्राधिकरण पर 4 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्जा है। उसके बावजूद भी ठेकेदारों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। चहेते ठेकेदारों को करोड़ों का काम दिया जा रहा है।
परिवहन आवास एवं पर्यावरण मंत्री ने दिया जवाब:
इस मामले पर परिवहन आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि, 15 जुलाई 2019 तक 3 हजार 200 करोड़ रुपए के ऋण का भुगतान कर दिया गया है। प्राधिकरण द्वारा केंद्र और राज्य से मिली राशि का कोई दुरुपयोग नहीं किया गया है। नवा रायपुर विकास योजना के तहत 5 हजार 220 एकड़ आवासीय विकास के लिए प्रावधानित है। नेताओं और अधिकारियों के बंगलों के मामले में मंत्री मोहम्मद अकबर साफ-साफ सदन में मुकर गए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों और नेताओं ने गोल्फ कोर्स में आलीशान बंगले नहीं बनाए हैं।
आज होगा मानसून सत्र का समापन:
विधानसभा के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है। इस दौरान तमाम दूसरे मुद्दे भी सदन में उठाए गए। अंतिम दिन विधायकों ने गर्जना कर सवालों की जमकर बौछार की।
