रायपुर। 2003 बैच की राज्य प्रशासनिक अधिकारी(state administrative officer) पद्मिनी भोई साहू को रायपुर का अपर कलेक्टर(upper collector) नियुक्त किया गया है। सोमवार को उनके तबादले(transfer) का ये आदेश उप सचिवएमआर ठाकुर ने जारी किया है। इसकी अनुशंसा मुख्यमंत्री ने की थी। पद्मिनी भोई बतौर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर में पदस्थ थीं।

<h3><strong><a href=”https://theruralpress.in/
<strong>एक ही क्लिक में पढ़ें <a href=”https://theruralpress.in/