रायपुर। फाइनेंस कमीशन आफ इंडिया(finance commission of india) की टीम आज से 3 दिन के दौरे पर छत्तीसगढ़ (chhattisgarh)पहुंचेगी। इसमें 15वें फाइनेंस कमीशन आफ इंडिया(15 th finance commission of india) के दल में अध्यक्ष एनके सिंह, सदस्य अजय नारायण झा, डॉ. अनूप सिंह, डॉ.अशोक लाहिड़ी, डॉ. रमेश चंद्र, अरविंद मेहता शामिल होंगे।
क्या करेंगे इस दौरे में :
अपने 3 दिवसीय दौरे (3 day tour) के दौरान आयोग की टीम प्रदेश की सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, भौगोलिक और औद्योगिक परिदृश्यों की जानकारी लेगी। इसके अलावा ये टीम ये भी जानने की पुरजोर कोशिश करेगी कि प्रदेश के विकास में आखिर बाधा कहां से आ रही है। होम मिनिस्टर इस टीम को राज्य में हो रही नक्सली घटनाओं और तमाम दूसरी जानकारियां शेयर करेंगे।
नरवा गरुआ घुरवा बाड़ी का भी करेंगे अवलोकन:
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी के क्रियान्वयन का अवलोकन क्षेत्र में करेंगे। वे पुरातात्विक महत्व के स्थलों को भी ये टीम देखेगी। केंद्रीय वित्त आयोग के सदस्य मंत्रालय में मुख्यमंत्री और विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकर खनिज, वन, आवास एवं पर्यावरण, वाणिज्यकर (जीएसटी), उद्योग, स्मार्ट सिटी नया रायपुर आदि के विषय में जानकारी लेंगे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें 
एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें