रायपुर। धान को लेकर मचे घमासान के बीच आज सुबह महानदी भवन (mahanadi bhawan)में 15वें केंद्रीय वित्ता आयोग (15th central finance commission)के अध्यक्ष एनके सिंह के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंत्रिमंडल की बैठक(meeting) शुरू हो चुकी है। इसमें तमाम अधिकारी और मंत्री भी मौजूद हैं। श्री सिंह छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय(3 days visit) दौरे पर हैं। इससे पहले छत्तीसगढ़(chhattisgah) पहुंचते ही उन्होंने सवाल दागा था कि 25 सौ रुपए क्विंटल की दर पर धान का अंबार लगाकर आखिर क्या करेगी? इसको लेकर कांग्रेस के तमाम नेताओं ने नाराजगी जताते हुए इसको किसान विरोधी बयान करार दिया था।
सीएम केंद्र से कर सकते हैं पैसों की मांग:
जानकार तो ये भी उम्मीद जता रहे हैं कि आयोग के अध्यक्ष से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विकास कार्यो के लिए और पैसों की मां कर सकते हैं। इसके पहले ही एनके. सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलातकात की थी जब उनको मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ की भौगोलिक, आर्थिक, प्रकृतिक, खनिज भंडार समेत तमाम जानकारियां शेयर की । समाचार लिखे जाने तक बैठक जारी थी।
ये अधिकारी हैं बैठक में मौजूद:
महानदी भवन (mahanadi bhawan)की बैठक में राज्य शासन के मंत्री ताम्रध्वज साहू, मोहम्मद अकबर, डॉ. प्रेम साय सिंह, डॉ. शिव डहरिया, अनिला भेड़िया, उमेश पटेल, अमरजीत भगत, आयोग के सदस्यगण अजय नारायण झा, डॉ अनूप सिंह, डॉ अशोक लाहिरी, रमेश चंद, सचिव अरविंद मेहता सहित प्रदेश के मुख्य सचिव सुनील कुजूर, अपर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के सचिव गौरव द्विवेदी भी उपस्थित हैं।
