रायपुर। राज्य प्रशासनिक सेवा (State administrative service) के चार अधिकारियों का ट्रांसफर आर्डर (Transfer order of officers) जारी कर दिया गया है। राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नई पदस्थापना का यह आदेश उप सचिव जे एस राजपूत ने जारी किया है। जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें एमआर ठाकुर, डॉ रेणुका श्रीवास्तव और जीएल सांकला है। तीनों अधिकारी उप सचिव के पद पर मंत्रालय में विभिन्न विभागों में पदस्थ हैं।
- एमआर ठाकुर सामान्य प्रशासन विभाग में थे जिनका तबादला राजस्व एवं आपदा विभाग में किया गया है।
- डॉ रेणुका श्रीवास्तव के पास पीएचई के अलावा आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार था, इनकी पदस्थापना सामान्य प्रशासन विभाग के साथ ही अतिरिक्त प्रभाग पीएचई का दिया गया है।
- जीएल सांकला को आवास एवं पर्यावरण विभाग से उच्च शिक्षा विभाग भेजा गया है।
- एमएल ताम्रकार उप सचिव लोक निर्माण विभाग को आवास पर्यावरण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।