रायपुर। भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) सरकार जल्द ही निगम-मंडलों में नियुक्तियां करने जा रही है। ऐसी खबरें मिल रही हैं कि दर्जनभर निगम-मंडलों में नियुक्ति की जाएगी। इसमें सामाजिक और राजनीतिक नेटवर्क को ध्यान में रखा जाएगा। निगम-मंडलों में नियुक्ति के लिए नाम भी तय कर लिए गए हैं।

इस सिलसिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया (PL Punia) से लंबी चर्चा हो चुकी है। ऐसी खबरें मिली हैं कि निगम-मंडलों में जगह पाने के इच्छुक कई नेताओं ने प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया को बॉयोडाटा भी सौंपा था। पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव (Minister TS Singhdeo) ने भी माना है कि निगम-मंडलों के लिए करीब 15 सौ से अधिक बॉयोडाटा आ चुके हैं। काफी समय से कांग्रेस के नेता निगम मंडल में होने वाली नियुक्तियों का इंतजार कर रहे थे। लंबी खींचतान के बाद आखिरकार अब यह साफ है कि दो-तीन दिनों के भीतर निगम मंडलों, आयोगों में नियुक्तियां होने वाली हैं।

ऐसी सूचना है कि इसमें सामाजिक समीकरणों को भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। जिन्हें लोकसभा और विधानसभा में प्रतिनिधित्व नहीं मिला था ऐसे नेताओं को निगम मंडलों में जगह दी जाएगी। मसलन, सिंधी समाज से पूर्व विधायक रमेश वर्लयानी, आनंद कुकरेजा, दौलत रोहरा में से किसी को अहम दायित्व दिया जा सकता है। इसी तरह महिला आयोग के लिए भी कई नाम हैं, जिनमें पूर्व महापौर डॉ. किरणमयी नायक और एक-दो अन्य की भी चर्चा है। बिलासपुर (Bilaspur) संभाग और बस्तर (Bastar) से भी कई प्रमुख नेताओं को निगम मंडलों में जगह दी जा सकती है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें 
एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें