रायपुर। नवा रायपुर अटल नगर मंत्रालय में चल रही 15वें वित्त आयोग की बैठक खत्म हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) और वित्त आयोग के चेयरमैन एन.के. सिंह (Finance Commission Chairman, N.K. Singh) की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ के विकास पर जोर दिया गया। बैठक के बाद सीएम ने कहा कि आयोग से केन्द्रीय योजनाओं के लिए शत प्रतिशत अनुदान की मांग की गई है।

 

इन मुद्दों पर हुई चर्चा

  • नक्सल क्षेत्रों में विकासकार्यों के लिए विशेष पैकेज देने की मांग।
  • नक्सल क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार से संबंधी कार्यों के लिए केन्द्र सरकार की पूर्ण सहयोग की मांग।
  • किसानों की मांग व धान से जुड़े विषय पर चर्चा।
  • प्रधानमंत्री किसान प्रोत्साहन योजना का लाभ वन अधिकार पट्टाधारियों को भी मिले।
  • नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षकों की कमी पर चर्चा।
  • प्रदेश के इंजीनियरिंग छात्रों को गणित और अंग्रेजी से विषयों के लिए शिक्षक भर्ती में अनुमति दी जाए।
  • बंधनकारी नीति को हटाने की मांग।
  • आकांक्षी जिलों के विकास के लिए केन्द्र से विशेष सहायता की मांग।
  •  जीएसटी की क्षतिपूर्ति 2022 के बाद भी अगले 5 साल तक जारी रखने का भी केन्द्र से अनुरोध।

 

सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा कि आयोग के साथ हुई बैठक अच्छी रही। हमने आयोग के सामने प्रेजेन्टेशन के माध्यम से अपनी कार्ययोजनाओं को रखा। आपको बता दें कि आज सुबह 15वें वित्त आयोग (15th Finance Commission) के अध्यक्ष एन के सिंह ने मंत्रालय में सीएम से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मंत्री ताम्रध्वज साहू, शिव डहरिया समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे। उसके बाद एन के सिंह की अध्यक्षता में बैठक रखी गई थी।

 

 

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें 
एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें