बेंगलुरु। लोकप्रिय कॉफी चेन, कैफे कॉफी डे (Cafe Coffee Day) के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ (VG Siddhartha) की मौत के बाद संस्थापक वीजी सिद्धार्थ की याद में कैफे कॉफी डे (Cafe Coffee Day) ने देशभर में बुधवार को अपने आउटलेट बंद करने का फैसला किया है। बता दें, CCD के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ का शव आज बरामद कर लिया गया है। उनका शव मंगलुरू में नेत्रावती नदी के पास होइगे बाजार में बरामद किया गया।

240 शहरों में 1750 रिटेल आउटलेट
‘लगभग 240 शहरों में के सभी 1750 रिटेल आउटलेट संस्थापक-अध्यक्ष सिद्धार्थ (VG Siddhartha) के सम्मान में दिनभर बंद रहेंगे।’ यह फैसला सिद्धार्थ के शव को पश्चिमी तट पर नेत्रावती नदी से निकाले जाने के कुछ घंटों बाद आया। कॉफी ग्लोबल एंटरप्राइजेज और Amalgamated बीन कॉफी (ABC) सहित सीसीडी के कार्यालय भी देश भर में बंद रहेंगे। ‘कॉफी किंग’ सिद्धार्थ की आकस्मिक मृत्यु के कारण दक्षिणी राज्य के तीन कॉफी जिलों चिक्कमगलुरु, हासन और कोडुगु में सभी कॉफी एस्टेट के श्रमिकों और कर्मचारियों के लिए एक छुट्टी घोषित की गई है।
वह बीते दो दिनों से लापता थे। उनका 27 जुलाई का एक पत्र सामने आया था, जिसमें उन्होंने अपनी परेशानियों के बारे में बताया था। इस पत्र में उन्होंने कंपनी को हो रहे भारी नुकसान और कर्ज का भी जिक्र किया था। साथ ही आयकर विभाग के पूर्व डीजी के दबाव की बात भी कही थी।
मामले की छानबीन अभी जारी
मंगलुरु पुलिस कमिश्नर संदीप पाटिल (Sandeep Patil) ने अपने बयान में कहा है कि हमने एक शव बरामद किया है, जिसके पहचान की जरूरत है। हमने इसके लिए वीजी सिद्धार्थ (VG Siddartha) के परिजनों को सूचित कर दिया है। शव को वेनलॉक अस्पताल (Wenlock Hospital) में शिफ्ट किया है। इस मामले की छानबीन अभी जारी है। वीजी सिद्धार्थ (VG Siddartha) का शव मिलने की खबर पर श्रींगिरी (Sringeri) के विधायक टीडी राजेगौड़ा (TD Rajegowda) ने कहा कि सिद्धार्थ आयकर विभाग के टॉर्चर से परेशान थे। वह दो तीन संपत्तियों को बेचकर कर्जों से मुक्त होना चाहते थे।