पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की वोटिंग जारी, TMC नेता के घर में मिली EVM, चुनाव अधिकारी सस्पेंड
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की वोटिंग जारी, TMC नेता के घर में मिली EVM, चुनाव अधिकारी सस्पेंड

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के लिए 31 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसी दौरान एक टीएमसी नेता के घर से ईवीएम बरामद हुई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने एक अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा मामले में सफाई भी दी है।

आयोग का कहना है कि ईवीएम और वीवीपैट रिजर्व कोटे की थीं जिन्हें अलग रखा गया था। आपको बता दें कि इससे पहले असम में बीजेपी नेता की गाड़ी से ईवीएम बरामद हुई थी।

पश्चिम बंगाल के उलुबेरिया में तृणमूल कांग्रेस नेता के घर ईवीएम और वीवीपैट मिलीं। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह आरक्षित ईवीएम थी जिसे चुनाव प्रक्रिया से हटा दिया गया है। इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही आज देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव (Election news) हो रहे हैं। पश्चिम बंगाल (West bengal election 2021), असम (Assm election), तमिलनाडु (Tamil nadu election), पुडुचेरी और केरल (Kerala election) में वोट डाले जा रहे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…