रायपुर। ब्लैकमेलिंग मामले में गिरफ्ताह फिरोज सिद्दीकी (Firoz Siddiqui Chhattisgarh) को सिविल लाइन पुलिस (Civil Lines Police) आज कोर्ट के समक्ष पेश करेगी। सिविल लाइन पुलिस ने बुधवार को एसीजीएम पंकज आलोक तिर्की की कोर्ट में फिरोज सिद्दीकी को पेश किया था। कोर्ट ने उसे दो दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा था। पुलिस आज फिरोज सिद्दीकी (Firoz Siddiqui Chhattisgarh) को चार बजे तक कोर्ट के समक्ष पेश करेगी, फिरोज सिद्दीकी की जमानत याचिका पर भी सुनवाई होगी।
आपको बता दें कि फिरोज सिद्दीकी (Firoz Siddiqui Chhattisgarh) के वकील शाहिद सिद्दीकी ने सीजीएम भूपेंद्र बासनेकर की कोर्ट में बुधवार को जमानत याचिका लगाई थी। फिरोज सिद्दीकी की ओर से कोर्ट में यह दलील दी गई कि वह अंतागढ़ टेपकांड (Antagarh Tape Case) मामले का मुख्य गवाह है इसलिए उन्हें झूठे केस में फसाने की साजिश की जा रही है। उनकी जान को भी खतरा है।
गौरतलब है कि पप्पू फरिश्ता ने शिकायत की थी कि फिरोज सिद्दीकी ने जुलाई 2018 में स्टिंग वीडियो बनाकर एक करोड़ 90 लाख रुपए की डिमांड की थी। पप्पू फरिश्ता ने 25 लाख रुपए दिए थे, अब फिरोज सिद्दीकी द्वारा और पैसे की मांग की जा रही थी। मना करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी फिरोज सिद्दीकी (Firoz Siddiqui Chhattisgarh) ने दी। आरोपी फिरोज के खिलाफ धारा 384 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके साथ ही पुलिस ने कटोरा तालाब और पार्क रेसीडेंस स्थित फ्लैट की तलाशी भी ली थी। जहां से लैपटॉप सीडी, पैनड्राइव समेत अन्य सामान बरामद किए गए थे।