रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (state president of congress) बनाए जाने के बाद मोहन मरकाम अब काम( mohan markam at work) पर लग गए हैं। 3 से 9 अगस्त तक वे राज्य के 11 जिलों का दौरा (will visit 11 district with in a week) करेंगे। यह जानकारी आज महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने दी। उन्होंने कहा कि बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, अंबिकापुर, महासमुंद, बलौदाबाजार-भाठापारा, बेमेतरा, बलरामपुर, सूरजपुर और कोरिया जिलों का दौरा करेंगे।

बस्तर और दुर्ग संभाग का दौरा पूरा:
शैलेश नितिन त्रिवेदी ने आगे कहा कि प्रदेश कार्यकारणी, जिला ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति के पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सभी जिलों का दौरा कर रहे है। बस्तर संभाग, दुर्ग संभाग का दौरा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पूरा कर लिया है। अब रायपुर संभाग के बेमेतरा जिला और बिलासपुर संभाग, सरगुजा संभाग का एक सप्ताह का दौरा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम करेंगे।

अपने काम के लिए ही जाने जाते हैं प्रदेश अध्यक्ष:
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम अपने काम की वजह से ही जाने जाते हैं। हमेशा कड़ी मेहनत करते हैं, तो वही अपेक्षा वे दूसरे कार्यकर्ताओं से रखते हैं कि दूसरे कार्यकर्ता भी उन्हीं के नक् शे कदम पर चलें। यही कारण था कि अपने शपथ ग्रहण समारोह में ही उन्होंने संकेत दे दिए थे कि कार्यकर्ता मेहनत करें। उनके पास सिफारिश करने न आएं। इसके बाद भी राजीव भवन में हुई बैठक में उनका तेवर साफ-साफ दिखाई दिया जब उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो कार्यकर्ताओं के लिए मुख्यमंत्री से भी लड़ने को तैयार हो जाएंगे। तो वहीं सियासी गलियारों के जानकार नगरीय निकाय चुनावों को मोहन मरकाम की अग्नि परीक्षा (Urban Body Elections will be acid test of Mohan Markam)बता रहे हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें
एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें