नई दिल्ली। साल में एक बार आता है दोस्ती का त्यौहार और दोस्ती के रिश्तों (Friendship relationships) को बना जाता है यादगार। दोस्तों की दोस्ती (Friends friendship) के लिए यह खास दिन फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) भले ही साल में एक बार आता है, लेकिन अपने साथ बहुत सारी खुशियां लेकर आता है।

इस खास मौके पर बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Bollywood actor Kartik Aryan) ने भी अपना एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर शेयर किया है। इस वीडियो में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) दोस्ती को बयां करने वाला शानदार गाना ‘तेरा यार हूं मैं’ गाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस वीडियो के साथ ही कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने अपनी पोस्ट में एक भावनात्मक मैसेज (Emotional message) भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फैंस को दोस्ती के मायने बताते हुए फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) की बधाई दी है।
वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट Instagram account से पोस्ट करते हुए कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने लिखा, “आज की दुनिया में सच्ची दोस्ती मिलना काफी मुश्किल है। हमेशा अपने दोस्तों के साथ रहो और उन्हें भी अपने दिल के पास रखो. सोनू के तरफ से सभी टीटुओं को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) की बधाई।