इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) किस कदर बदहाल हो चला है, कि उसने अपने पीएमओ (PMO)को ही मैरिज हॉल (Marrige hall) बना डाला। मजेदार बात तो ये कि इस मैरिज सेरेमनी में खुद पीएम इमरान खान मौजूद (PM Imran Khan )थे। इस शादी का कार्ड और फोटो सामने आते ही सोशल मीडिया (social media)पर इमरान खान जमकर ट्रोल(troll) हो रहे हैं। हालांकि पाकिस्तान के पीएम लिए इसमें कुछ भी नया नहीं है। इससे पहले भी सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान(Prince Mohammed bin Salman of Saudi Arabia) के ड्राइवर (Driver) बनकर उनकी गाड़ी को पीएमओ ले जाने के बाद भी उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा था। उसके बाद अमेरिका साधारण विमान से गए और मेट्रो रेल(Metro rail) की सवारी कर राष्ट्रपति (President) के बंगले तक गए।उस वक्त भी सोशल मीडिया पर इनकी जमकर निंदा हुई थी।
क्या है पूरा मामला:
दरअसल, पिछले दिनों इमरान खान ने एक शादी अटेंड की, लेकिन खास बात ये थी कि ये शादी किसी वेडिंग हॉल या पार्टी लॉज में नहीं बल्कि पीएम कार्यालय में आयोजित की गई थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर के बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि ब्रिगेडियर वसीम इफ्तिकार चीमा की बेटी अनाम वसीम का निकाह था। अरे चौंकिए मत जनाब…ये इसी 3 अगस्त की बात है, वेन्यू था पीएम हाउस पाकिस्तान।

यकीन न हो तो ये शादी का कार्ड खुद ही देख लीजिए:
क्यों यकीन नहीं आ रहा, तो लीजिए हम आपकी खिदमत में ये निकाह का कार्ड हाजिर किए देते हैं। खुद ही देख लीजिए। अब जैसे ही ये सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पहुंची पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की फजीहत होनी शुरू हो गई।
Number 3 it is! pic.twitter.com/m7ywVfnbWF
— Ahmad Sultan (@asultanahmad) August 3, 2019
— Ahmad Sultan (@asultanahmad) August 3, 2019<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>Number 3 it is! <a href=”https://t.co/m7ywVfnbWF”>pic.twitter.com/m7ywVfnbWF</a></p>— Ahmad Sultan (@asultanahmad) <a href=”https://twitter.com/asultanahmad/status/1157693404672856066?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 3, 2019</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>