नई दिल्ली। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Former External Affairs Minister Sushma Swaraj) की हालत गंभीर है। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली स्थित एम्स (Delhi AIIMS) में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज जारी है। पांच डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। उन्हें देखने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और नितिन गडकरी पहुंच चुके हैं।

आपको बता दें कि चार घंटे पहले ही सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article 370) खत्म होने पर मोदी सरकार के फैसले की सराहना की, उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ”प्रधान मंत्री जी – आपका हार्दिक अभिनन्दन। मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी।”

 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक उन्हें करीब 10 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया। फिलहाल एम्स की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है। बीजेपी नेता तेजिंदर पाल बग्गा ने ट्विटर पर अपील करते हुए कहा, ‘सुषमा जी अस्पताल में हैं। उनकी हालत ठीक है। इस संबंध में कोई अफवाह न फैलाएं।’

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।