भिलाई। केंद्रीय विद्यालय चरोदा (Kendriya Vidyalaya Charoda Bhilai) में आयोजित दौड़ के दौरान कक्षा 12वीं के छात्र धीरज की मौत हो गई। वह तीन बहनों का इकलौता भाई था। छत्तीसगढ़ के भिलाई (Chhattisgarh Bhilai) में केंद्रीय विद्यालय में बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन (Clean India Mission) के तहत होने वाली रनिंग के लिए छात्रों की दौड़ कराई जा रही थी। इसी बीच टर्निंग पर दौड़ते हुए छात्र गिर पड़ा और उसकी सांसे थम गई। छात्र के गिरते हीस्कूल में हड़कंप मच गया। शिक्षक जब उसे चरोदा रेलवे अस्पताल लेकर गए तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
बुझ गया घर का चिराग
मिली जानकारी के अनुसार धीरज तीन बहनों का इकलौता भाई था। स्कूल में करीब एक घंटे पहले स्वच्छ भारत मिशन के तहत होने वाली रनिंग के लिए छात्रों की दौड़ कराई जा रही थी। इस बीच टर्निंग पर दौड़ते हुए अचानक छात्र गिर गया और उसकी मौत हो गई। रनिंग के दौरान छात्र धीरज कुमार के अचानक गिरने से स्कूल में हड़कंप मच गया। इसके बाद छात्र को अस्पताल (Hospital) ले जाया गया जहां जांच के बाद डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर स्कूल प्रबंधन ने इस पूरे मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। इस घटना के बाद से चरोदा केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya Charoda) में छात्र की मौत से हड़कंप मच गया है। इधर बेटै की मौत की सूचना मिलते ही मां बेसुध हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्र धीरज उम्र 17 साल, तीन बहनों का एक इकलौता भाई था। छात्र के पिता पहले ही गुजर चुके हैं।
जीआरपी पुलिस पहुंची स्कूल
छात्र की मौत की सूचना मिलते ही केंद्रीय विद्यालय में जीआरपी चौकी चरोदा के जवान पहुंचे। फिलहाल लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। वे स्कूल प्रबंधन की लापरवाही बताकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इधर स्कूल प्रबंधन ने इस पूरे मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।