रायपुर। राजधानी समेत प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश (Heavy Rain) हो रही है। रायपुर में बुधवार सुबह से ही बारिश हो रही है। प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण जल भराव की स्थिति हो गई है। सुकमा और जगदलपुर में तो कई गांवों का संपर्क टूट गया है। शबरी नदी अपने उफान पर हैं। मौसम विभाग ने आगामी 24 में प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, धमतरी, नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा में अति बारिश की संभवना जाहिर की है। वहीं कवर्धा ,बेमेतरा, बिलासपुर ,जांजगीर, राजनांदगांव, बालोद और कांकेर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश में अगले 24 घंटों में कई जगह भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर (Raipur) समेत कई जिलों में रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है। जिन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है उनमें राजधानी रायुपर, बलौदा बाजार, महासमुंद, धमतरी, नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर दंतेवाड़ा और सुकमा शामिल है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इन जिलों मे एक या दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।
इसी के साथ ही मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जिन इलाकों के लिए उनमें बेमेतरा, बिलासपुर, जांजगीर, राजनांदगांव, बालोद, कांकेर और कवर्धा में एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
वहीं मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है। जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है उनमें बस्तर संभाग के जिलों, राजनांदगांव, दुर्ग और बालोद में एक दो स्थान पर भारी बारिश हो सकती है।