रायपुर। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल (Revenue and Disaster Management Minister Jaisingh Agrawal) ने राजस्व अधिकारियों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में तल्ख़ तेवर दिखाए। मंत्री जयसिंह अग्रवाल (Minister Jaisingh Agrawal) ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश में एक अगस्त से प्रारंभ किए गए खरीफ फसल के गिरदावरी का कार्य पूरी गंभीरता से करें। साथ ही राजस्व के लंबित प्रकरणों के निराकरण (Pending cases resolved) के लिए प्राथमिकता से कदम उठाएं।

मंत्री ने कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था (Administrative law) को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी समन्वय बनाकर कार्य करें। सभी राजस्व अधिकारी (Revenue officer) क्षेत्र की जनता की समस्याओं को दूर करने हर संभव प्रयास करें। राजस्व प्रकरणों के निराकरण में किसी प्रकार की लापरवाही बरदास्त नहीं की जाएगी। राजस्व मंत्री ((Revenue Minister) ने आज कलेक्टोरेट स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा (MLA Satyanarayan Sharma), अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू, रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा, रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय (Vikas Upadhyay), धरसींवा विधायक श्रीमती अनीता योगेन्द्र शर्मा, कसडोल विधायक सुश्री शकुन्तला साहू, बिन्द्रानवागढ़ विधायक डमरूधर पुजारी, धमतरी विधायक श्रीमती रंजना साहू, बिलईगढ़ विधायक चन्द्रदेव राय, नगरी विधायक श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव, भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा, राजस्व विभाग के सचिव एन. के. खाखा, रायपुर संभागायुक्त जी. आर. चुरेन्द्र, संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर (Collector) सहित राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।

राजस्व मंत्री (Revenue Minister) ने कहा कि शासकीय जमीन केवल कागज में न हो अपितु चिन्हांकित कर सुरक्षित भी रखा जाए। शासकीय प्रयोजनों के लिए अर्जन किए गए निजी जमीनों (Private lands) की मुआवजा राशि का भुगतान शीघ्र किया जाए। इसी तरह नजूल, डायवर्सन एवं कृषि भूमि से लगान की राशि यथाशीघ्र वसूल की जाए।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।