रायपुर। लोकार्पण के पहले ही एक्सप्रेस वे (Express way Raipur) में लापरवाही और भ्रष्टाचार का मामला उजागर हो रहा है। पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बरसात से डामर से बनी सड़क धंस गई है। करोड़ों की लागत से बने 17 किलोमीटर लंबे इस पुल का अभी उद्धाटन भी नहीं हुआ है। दो दिन की बारिश में पुल में बड़े-बड़े गड्डे और दरारें भी आ गई है। जिसकी वजह बुधवार रात एक कार एक्सीडेंट (Car Accident) में महावीर नगर निवासी अभिनव शुक्ला और उनकी पत्नी घायल हो गए हैं।

गनीमत यह है कि इस हादसेे किसी को गंभीर चोंट नहीं आई है। घटना की जानकारी मिलने पर पुल की रिपेयरिंग करने अधिकारी मौके पर पहुंचे है। दो दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से तेलीबांधा एक्सप्रेस वे (Telibandha Express way Raipur) पुल की हकीकत सामने आ गई है। नव निर्मित पुल जिसका अभी उद्धाटन भी नहीं हुआ है उसकी जर्जर हालत देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि करोड़ों की लागत से बने इस पुल में किस तरह की घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है।

बुधवार रात पुल पर हुए हादसे के बारे जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ स्टेशन से देर रात 2 बजे लौट रहा था। पुल पर अंधेरा होने के कारण गड्डा दिखा नहीं जिसकी वजह से कार गड्डे में फंसने के कारण पलट गई। हादसें में पति पत्नी के हाथ पैर और सिर पर चोंट आई है। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।