रायपुर। यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल द्वारा शीघ्र ही पिंडदान समेत विदेश यात्रा पैकेज शीघ्र शुरू करने जा रही है। दुर्ग रेलवे स्टेशन से एक बोगी में 80 यात्रियों को सस्ते दर पर यात्रा करवाई जाएगी। इस पैकेज के तहत लोग पितृ पक्ष में 6450 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब खर्च तय है। गया और वाराणसी के दर्शन हेतु यात्रा का लाभ 20 से 24 सितंबर तक लिया जा सकता है। इंडियन रेलवे केटरिंग एन्ड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड बिलासपुर द्वारा पिंड दान योजना के तहत लोग पृत पक्ष में 6450 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब खर्च कर गया और वाराणसी का दर्शन किया जा सकता है।
दी जा रही हैं ये सुविधाएं
इसमें आने-जाने के कन्फर्म टिकट के साथ भोजन, आवास, गाइड, और भ्रमण के लिए नॉन एसी गाड़ी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही यात्रा करने वाले प्रति व्यक्ति को रेलवे चार लाख का बीमा भी मुहैया करा रही है। पिंडदान के पैकेज के तहत यात्रा की शुरुआत प्रदेश में रायपुर, उसलापुर बिलासपुर और दुर्ग स्टेशन से हो सकेगी।
विदेश यात्रा हेतु खास पैकेज
इंडियन रेलवे केटरिंग एन्ड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड बिलासपुर द्वारा पर्यटकों के लिए संघाई और बीजिंग इन्टर नेशनल टूर पैकेज का अवसर दे रही है। इसके लिए 28 सितंबर से 04 अक्टूबर तक अपना रिजर्वेशन करवा सकते हैं। इस पैकेज का मूल्य 94 हजार 60 रुपए प्रति व्यक्ति जिसमे हैदराबाद से शंघाई और बीजिंग तक आने जाने की हवाई यात्रा , लग्जरी होटल में रहना खाना लग्जरी बस द्वारा पर्यटन स्थलों की यात्रा ,वीजा फीस ,लोकल टूर गाइड एवं यात्रा बीमा सहित समाहित है।
यहां करें संपर्क
अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए 9002040086, 8346203730 और 7441147064 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा क्षेत्रीय कार्यालय आईआरसीटीसी, पर्यटन सूचना केंद्र, रेलवे स्टेशन बिलासपुर में भी संपर्क किया जा सकता है।