बिलासपुर। विश्व आदिवासी दिवस(World tribal day) के मौके पर जिले में तमाम जगहों पर रैलियां निकाली गई। इसमें आदिवासियों (tribles) ने अपने पारंपरिक वाद्यों और अस्त्र-शस्त्रों के साथ(With its traditional instruments and weapons) हिस्सा लिया। यह रैली बिलासपुर  के आदिवासी हॉस्टल जरहाभाटा (Tribal hostel Jarabhata) से निकलकर इंदु चौक पुलिस मैदान, देवकीनंदन चौक होते हुए सरकंडा सामाजिक भवन (Social building) तक गई। इस मौके पर आदिवासी अपने पारंपरिक वाद्यों के साथ नृत्य करते हुए सरकंडा तक गए। इनमें बड़ी तादाद में आसपास के गांवों से आए हुए लोग मौजूद थे। इनमें कुछ लोग अपने पारंपरिक अस्त्रों-शस्त्रों के साथ हिस्सा लिया था। इनमें तीर-धनुष, टंगिया, फरसा, लाठी-ड़ंडे शामिल थे।

कोंडागांव में मुख्यमंत्री कर रहे समारोह की अध्यक्षता:

बिलासपुर  के साथ -साथ कोंडागांव में भी आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है। यहां कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(Chiefminister Bhupesh Baghel) कर रहे हैं। वे सुबह ही रायपुर से हेलीकॉप्टर (helicopter) से उड़ान भरकर कोंडागांव पहुंचे हैं। उनके साथ संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत (Minister of culture Amarjit Bhagat) और आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Excise Minister Kawasi Lakhma) भी गए हैं।यहां सुबह से ही आदिवासियों की भारी भीड़ जमा है। तमाम लोग अपने पारंपरिक हथियारों के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। तो वहं पूरे कार्यक्रम में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों की उपस्थिति को देखते हुए बड़ी तादाद में पुलिस बल के जवान तैनात किए गए हैं। तो वहीं आसपास के इलाकों में भी जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है।

रायपुर इंडोर स्टेडियम में भी होंगे शामिल:
कोंडागांव के समारोह को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने सहयोगियों सहित वहां से रवाना होकर रायपुर वापस आएंगे। जहां वे कुलदीप जुनेजा इंडोर स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। उम्मीद की जा रही है कि इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोई बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।