नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने हरियाणा (Hariyana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) के कश्मीर (Kashmir) की लड़कियों को बहू बनाने को लेकर दिए गए बयान की निंदा की है। स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) को अपने बयान पर शर्म आनी चाहिए। मुख्यमंत्री सड़क छाप रोमियो की भाषा बोल रहे हैं।

स्वाति मालीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर के लोगों को विश्वास दिलाने में लगे हैं कि उनके साथ पूरा देश है, लेकिन एक मुख्यमंत्री अभद्र बातें बोलकर हिंसा भड़का रहे हैं। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 (Article 370) को खत्म कर दिया है। इसके बाद जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) और लद्दाख दो नए केंद्रशासित प्रदेश बनाए गए हैं। 370 के हटाए जाने को लेकर घाटी में तनाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि अब हम भी कश्मीरी बहू ला सकते हैं।
क्या कहा मनोहर लाल खट्टर ने
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) द्वारा दिए गए इस बयान से विवाद खड़ा हो गया। उन्होंने कहा कि हमारे मंत्री ओपी धनखड़ कहते थे कि वह बिहार से ‘बहू’ लाएंगे। आजकल लोग कह रहे हैं कि कश्मीर का रास्ता साफ हो गया है। अब हम कश्मीर से लड़कियां लाएंगे। फतेहाबाद में भगवान महर्षि भागीरथ जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के विषय पर चर्चा करते हुए हरियाणा में लिंगानुपात 933 होने का जिक्र किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लिंगानुपात गड़बड़ होने के कारण लड़कियों की कमी पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारे मंत्री धनखड़ (हरियाणा के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़) पहले कहते थे कि बिहार से बहू लाएंगे लेकिन अब लोग कहते हैं कि कश्मीर का रास्ता बन गया है और अब कश्मीर से लड़की लाएंगे।
हालांकि बाद में मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने अपने इस विवादित बयान को मजाक के तौर पर लेने की बात कहते हुए कहा कि यह मजाक की बात है। उन्होंने हरियाणा में लिंगानुपात बेहतर होने पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरियाणा से शुरू किए गए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल रूप दिया जा रहा है।
इससे पहले भी रहा विवादों से नाता
इससे पहले भी मुख्यमंत्री खट्टर ने विवादित बयान दिया है। नवंबर 2018 में उन्होंने रेप को लेकर विवादित बयानबाजी की थी, उन्होंने कहा था कि रेप और छेड़छाड़ की 80 से 90 फीसदी घटनाएं जानकारों के बीच होती हैं। कपल काफी वक्त के लिए इकट्ठे घूमते हैं, एक दिन अनबन हो जाती है तो उस दिन एफआईआर (FIR) करवा देते हैं कि इसने मेरा रेप किया।