रायपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (National Health Insurance Scheme) और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना (Chief Minister Health Insurance Scheme) के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजेंद्र कटरे (Vijendra Katre) की नियुक्ति को लेकर बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है। कटरे के कार्यकाल को आगे बढ़ाया जाए इसके पहले ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चिकित्सा प्रकोष्ठ ने स्वास्थ्य सचिव को नियुक्ति की औपचारिक प्रक्रिया शुरू करने पत्र लिख दिया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी, चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता (Dr. Rakesh Gupta) ने स्वास्थ्य सेवाएं सचिव को पत्र लिखकर संविदा में काम कर रहे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी का कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त होने से पहले औपचारिक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने पत्र लिखा है।

डॉ. गुप्ता ने लिखा कि इस विषय में अब तक न कोई विज्ञापन निकाला गया है, न ही किसी प्रकार की प्रक्रिया शुरू की गई है, जिससे संदेह के साथ-साथ भ्रष्टाचार और मिलीभगत की आशंका जन्म ले रही है। ऐसी स्थिति में आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat Scheme) में उल्लेखित गाइडलाइन के अनुसार नए अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी की नियुक्ति की प्रक्रिया तत्काल शुरू करने की मांग की गई है।

 

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।