नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) तथा लद्दाख (Laddakh) को केंद्र शासित प्रदेश(Union Territory state) बनाए जाने के बाद से पाकिस्तान (Pakistan)बुरी तरह बौखला गया है। बौखलाए पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने पूरी दुनिया में भारत की शिकायत की, उसके बाद भी कुछ हाथ नहीं आया। इसके बाद उसने भारत से व्यवसायिक संबंध तोड़ लिए (To break up commercial relations with India)। उससे भी जी नहीं भरा तो अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Primeminister Imran Khan) ने ट्विटर(Twitter) पर रोयाअपना दुखड़ा । इस बहाने उन्होंने आरएसएस (RSS)पर आरोपों की बौछार कर डाली।
क्या लिखते हैं इमरान खान:
रविवार को इमरान ने एक के बाद एक कई ट्वीट(Tweet) किए। उन्होंने संघ पर आरोपों की बौछार करते हुए लिखा, मैं आरएसएस(RSS) की विचारधारा से डरा हुआ हूं। ये बिल्कुल नाजी विचारधारा ( Nazi ideology) की तरह है। आरएसएस की विचारधारा (ideology of RSS) के कारण कश्मीर में कर्फ्यू देख रहे हैं। उन्होंने तो यहां तक कहा कि ये मामला धीरे धीरे पाकिस्तान तक पहुंच जाएगा।

क्या पाकिस्तान से धार्मिक अतिवाद खत्म करेंगे इमरान: बीजेपी
इमरान को करारा जवाब देते हुए बीजेपी नेता राम माधव ने कहा, इससे पता चलता है कि दुनिया भर में आतंक फैलाने वाला पाकिस्तान कितना बौखला गया है। दुनिया को पाकिस्तान पोषित आतंकवाद से चुनौती है, भारत से कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने जिन्ना की दो राष्ट्र और शेख अब्दुल्ला की तीन राष्ट्र के सिद्धांत को खत्म किया है। उन्होंने इमरान पर सवाल दागते हुए कहा कि क्या वह पाकिस्तान में धार्मिक अतिवाद को खत्म करेंगे।

अमेरिका, चीन और रूस ने नहीं दिया समर्थन:
पाकिस्तान को अब तक कश्मीर के मुद्दे पर अमेरिका, चीन और रूस ने समर्थन नहीं दिया है। यहां तक कि किसी भी मुस्लिम मुल्क ने भी पाकिस्तान को तवज्जो नहीं दी है। सउदी अरब ने भी पाकिस्तान को इस मुद्दे पर समर्थन नहीं दिया। इससे इमरान खान और परेशान हो गए हैं।

पाकिस्तान में बिक रहा 350 रुपए किलो में टमाटर:
भारत से व्यापारिक संबंध तोड़ने के बाद पाकिस्तान में टमाटर और प्याज के दाम तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। खबर है कि वहां 350 रुपए किलो में टमाटर बिक रहा है। सोमवार को वहां ईद मनाई जाएगी। ऐसे में बिना प्याज के कैसे उनके यहां गोश्त बनेगा ये भी देखने वाली बात होगी। जब इतना महंगा टमाटर है तो प्याज भी महंगी होगी ही। ऐसे में बिना प्याज के पाकिस्तान ईद मनाएगा।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।