नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 (Jammu Kashmir Article 370) को लेकर नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सरकार के फैसले के बाद से ही भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के रिश्तों में तल्खी बरकरार है। जिसका असर लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर भी दिख रहा है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तानी सेना एलओसी की ओर बढ़ रही है। लद्दाख (Ladakh) के सामने अपने एयरबेस में लड़ाकू विमानों की तैनाती कर रही है।

पाकिस्तान को मिलेगा करारा जवाब
पाकिस्तानी सेना (Pakistani army) की इस तैयारी पर भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा कि हम तैयार हैं। अगर वह एलओसी (LoC) पर आना चाहते हैं तो यह उन पर निर्भर करता है। उनको जवाब मिलेगा। जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के हालात पर सेना प्रमुख बिपिन रावत (Army Chief Bipin Rawat) ने कहा कि कश्मीरी लोगों के साथ हमारी बातचीत पहले की तरह सामान्य है। हम उनसे बगैर बंदूक के मिलते थे और उम्मीद है कि हम उनसे बिना बंदूक के मिलते रहेंगे।
Army Chief General Bipin Singh Rawat on situation in Valley after #Article370Revoked: The bonhomie we had with people in the 70s-80s, we want the same again. We were deployed there, and we used to meet without guns, and if everything goes well, we will again meet without guns. https://t.co/Fr8ChHdK0O
— ANI (@ANI) August 13, 2019
बता दें इससे पहले पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने दावा किया था कि भारी हथियारों से लैस पाकिस्तान की सेना लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) की ओर बढ़ रही है। पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने ट्वीट कर कहा है कि उन्हें पाक अधिकृत कश्मीर के कई दोस्तों ने फोन कर बताया है कि साजो-सामान से लैस पाकिस्तान की सेना LoC की ओर बढ़ रही है।
हामिद मीर का दावा है कि पीओेके में लोग पाकिस्तान (Pakistan) की सेना का स्वागत कर रहे हैं। हालांकि इन दावों की पुष्टि नहीं हुई है। पाकिस्तान सरकार ने इस बावत न कोई बयान दिया और न ही भारत सरकार की ओर से ऐसा कोई बयान दिया गया है। जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) से अनुच्छेद-370 (Article 370) के खात्मे के बाद पाकिस्तान इस मुद्दे पर पाकिस्तान दुनिया को बरगलाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि पाकिस्तान को इस मुद्दे पर कहीं से कामयाबी नहीं मिली है।