नई दिल्ली। नॉर्दन आयरलैंड के फेमस एडवेंचरर बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को एकसाथ मैन वर्सेस वाइल्ड (Man Vs Wild) में पूरी दुनिया के लोगों ने देखा। देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी इस स्पेशल एपिसोड को लोगों ने देखा और पसंद किया। इस एपिसोड में पीएम मोदी ने पर्यावरण संरक्षण (Environment protection) के साथ इसके महत्तव को भी बताया। लोगों के सामने ये संदेश दिया कि पर्यावरण का संरक्षण आने वाली जनरेशन के लिए कितना महत्वपूर्ण है। इंसान को अपने स्वार्थ से आगे बढ़कर मानवता के बारे में सोचना चाहिए।

अलग ही अंदाज में नजर आए मोदी

इस शो के दौरान पीएम मोदी (PM Narendra Modi) अलग ही अंदाज में नजर आए। पीएम मोदी ने राफ्ट का सहारा लेकर नदी पार की। इस दौरान ग्रिल्स राफ्ट (Bear Grylls) को खींच रहे थे और पीएम मोदी राफ्ट में बैठे हुए थे। हिमालय (Himalaya) के ठंडे पानी की वजह से ग्रिल्स की हालत खराब हो गई थी और उन्होंने यह भी कह दिया की पानी बेहद ठंडा है।

पीएम मोदी (PM Narendra Modi) पर्यावरण को लेकर भी काफी संवेदनशील हैं। जब ग्रिल्स (Bear Grylls) ने उन्हें कहा कि जिम कॉर्बेट काफी खतरनाक एरिया है।  इस पर पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि ”अगर प्रकृति से संघर्ष करोगे, नेचर के खिलाफ रहोगे तो आपको सब कुछ खतरनाक लगेगा। तब आपको इंसान भी खतरनाक लगेंगे। लेकिन अगर आप प्रकृति के साथ हैं, उसे प्यार करते हैं और उसे बचाने की कोशिश करते हैं तो जंगली जानवर भी आपका साथ देते हैं।”

इस शो खास एपिसोड को दुनिया के कई देशों में दिखाया गया। इसे 8 भारतीय भाषाओं में प्रसारित किया गया। इनमें हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और मराठी जैसी भाषाएं प्रमुखता से शामिल रहीं।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।