रायपुर। रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) के एक दिन पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) की जन चौपाल (Jan Chaupal) लगी। इस दौरान दिव्यांग महिला सीमा भदौरिया ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) राखी बांधी। भूपेश बघेल ने दिव्यांग महिला को आर्शीवाद देने के साथ प्रदेशवासियों को 15 अगस्त और राखी की शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री को नवचेतना समूह की सीमा भदौरिया और रोशनी समूह की किरण साहू ने बताया कि उनके समुह द्वारा राखी और ज्वेलरी का निर्माण किया जा रहा है। समूह के पास दुकान न होने के कारण अभी समूह की बहनें घूम-घूम कर इन्हें बेचती हैं। उन्हें कारोबार के लिए दुकान की आवश्यकता है। इस पर मुख्यमंत्री ने समूह को दुकान उपलब्ध कराने के लिए भरोसा दिलाया।
मरीजों के उपचार हेतु आर्थिक सहायता
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने इस दौरान अनेक जरूरतमंद मरीजों को स्वेच्छानुदान से आर्थिक सहायता मंजूर की। गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम जुनवानी निवासी अमृत लाल साहू को पेट की बीमारी के इलाज के लिए 20,000 रुपए, जशपुर जिले की कांसाबेल विकासखंड के ग्राम देवरी की लकवा से पीड़ित जोशीमती बाई को इलाज के लिए 10,000 रुपए की सहायता राशि मंजूर की। ब्रेन हेमरेडज की शिकार भिलाई के रिसाली निवासी लक्ष्मी देवी चंद्राकर को इलाज के लिए 20,000 रुपए की सहायता स्वेच्छानुदान से स्वीकृत की। थैलेसीमिया रोग से ग्रसित रायपुर पुरानी बस्ती की भुनेश्वरी यादव को मुख्यमंत्री ने 10,000 रुपए और दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड के देवादा के निवासी प्रकाश शर्मा को प्रोस्टेट के इलाज के लिए 20,000 रुपए की आर्थिक सहायता सीएम ने मंजूर की।
आदिवासियों को सीएम से उम्मीद
जनदर्शन में पहुंचे सोनाडीह के आदिवासी किसानों ने बताया कि पूर्व सरकार ने वर्ष 2007 में ज़मीन अधिग्रहण किया गया था। मगर अधिग्रहण के नियमानुसार न कोई नौकरी मिली न ही अधिग्रहण का पैसा। तमाम अधिकारियों के चक्कर काटते-काटते परेशान हो गए हैं। जिसके चलते वे गुहार लगाने सीएम भूपेश बघेल के पास पहुंचे।