रायपुर। देवेंद्र नगर में ऑफिसर्स कॉलोनी चौक (Devendra Nagar) से सुबह गुज़र रहे लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ। जब उन्होंने देखा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) आम लोगों की तरह टी स्टॉल पर बैठे बातें कर रहे हैं। इतना ही नहीं प्रदेश का मुखिया एक आम आदमी की तरह सड़क किनारे छोटे से टी स्टॉल पर चाय भी पीते दिखाई दिए।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) मंगलवार की सुबह सद्भावना दिवस के कार्यक्रम के बाद देवेन्द्र नगर चौक पहुंचे। वहां स्थित टी स्टॉल पर उन्होंने चाय की चुस्कियां ली। आमतौर पर लोग मुख्यमंत्री को काली गाड़ियों के काफिले में ही सड़कों पर या किसी कार्यक्रम में मंच पर बैठे देखते हैं। मगर ऐसा पहली बार हुआ जब सीएम करीब आधे घंटे चौक के किनारे बैठे नजर आए।
मुख्यमंत्री के साथ उनकी बगल वाली कुर्सी पर प्रभारी पीएल पुनिया (PL Punia) और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम (Mohan Markam) बैठे थे। उनके साथ मंत्री शिव डहरिया, छाया वर्मा, विधायक सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय और मेयर प्रमोद दुबे और किरणमयी नायक भी मौजूद रहे।
आपको बता दें कि यह चौक कुलदीप जुनेजा का प्रमुख स्थान हैं। विधायक कुलदीप जुनेजा अक्सर इसी चौक पर बैठते हैं। वे यहां से गुजरने वाले लोगों का अभिवादन हाथ जोड़कर करते हैं। इस वजह से जगह का नाम नमस्ते चौक भी पड़ गया है।