रायपुर। आदिवासी विकास विभाग (Tribal development department) के छात्रावास-आश्रमों में काम कर रही प्रशिक्षित एएनएम (ANM) और नर्सों ने जन चौपाल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) से काम नहीं लेने और मानदेय नहीं मिलने की शिकायत की। मुख्यमंत्री ने इस पर आदिवासी विकास विभाग (Tribal development department) के सचिव से विस्तृत प्रतिवेदन मांगा है।

छात्रावास-आश्रमों में एएनएम (ANM) और नर्सें संविदा पर सहायक अधीक्षक के रूप में काम कर रही हैं। सभी संविदा नर्सों और एएनएम के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से बुधवार को जन चौपाल में उनसे मुलाकात कर अपनी समस्या बताई। उन्होंने बताया कि दो-तीन वर्षों से वे लोग काम कर रहे थे। मगर इस वर्ष जनवरी माह से उनसे काम नहीं कराया जा रहा है।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल एएनएम (ANM) और नर्सों ने बताया कि उनकी नियुक्ति छात्रावास आश्रमों में किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए की गई थी, मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को इस संबंध में उचित पहल का आश्वासन दिया।