
नई दिल्ली। उधर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (Former Finance Minister P. Chidambaram) राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court)में पेश हुए, तो इधर आईएनएक्स मीडिया (INX media case)मामले के जांच अधिकारी (Investigating officer) राकेश आहूजा को प्रवर्तन निदेशालय (ED) से बाहर कर दिया गया है। उन्हें वापस दिल्ली पुलिस में भेज दिया गया है। अब इस मामले की जांच कोई नया अधिकारी करेगा, जिसकी अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है।
पूरा हुआ कार्यकाल इस लिए वापस:
प्रवर्तन निदेशालय की ओर से स्पष्ट किया किया गया है कि (ED) में राकेश आहूजा का कार्यकाल 3 सप्ताह से का था, यह कार्यकाल पूरा होने के बाद उनको दिल्ली पुलिस में भेज दिया गया है।
नया अधिकारी करेगा मामले की तहकीकात:
अब इस मामले की जांच कोई नया अधिकारी करेगा, जिसकी अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है। मिली जानकारी के अनुसार, INX मीडिया मामले के जांच अधिकारी (Investigating officer) राकेश आहूजा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से बाहर कर दिया गया है।
प्रवर्तन निदेशालय भी कर सकता है पूछताछ:
बताया जा रहा है कि पी. चिदंबरम से अब ED भी पूछताछ कर सकती है। इधर, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया से संबंधित मामले में एक नाटकीय घटनाक्रम के बाद बुधवार रात को गिरफ्तार किया। पूर्व गृह मंत्री को आज सीबीआई अदालत में पेश किया गया है।
क्या है INX Media का पूरा मामला :
सीबीआई ने 15 मई, 2017 को एक प्राथमिकी दर्ज की और आरोप लगाया था कि वित्त मंत्री के रूप में चिदंबरम के कार्यकाल के दौरान 2007 में 305 करोड़ रुपये की विदेशी धनराशि प्राप्त करने के लिए मीडिया समूह को दी गई विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) मंजूरी में अनियमितताएं हुयीं इसके बाद, ईडी ने 2018 में इस संबंध में धनशोधन का मामला दर्ज किया।
अदालत ने सीबीआई और ईडी (CBI and ED) दोनों मामलों में चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिकाओं पर 25 जनवरी को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। अदालत ने मामले में उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के लिए गिरफ्तारी से अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया। अदालत के आदेश के बाद चिदंबरम ने चुप्पी साधे रखी और मीडिया से दूर रहे। चिदंबरम ने वरिष्ठ वकीलों कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी और सलमान खुर्शीद से मशविरा किया।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।