मुंबई। सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) पर लगा बैन अब हट चुका है। पाकिस्तान के कराची में परफॉर्म करने के बाद फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉईज (FWICE) ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया था। मीका के माफी मांगने के बाद से अब ये बैन हट गया है। बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीका सिंह ने अपनी सफाई भी दी। मगर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीका मीडिया पर भड़क गए।
देखें किस तरह मीका सिंह पत्रकारों से कर रहे हैं बहस
#WATCH During a press briefing in Mumbai, on his show in Pak, Mika Singh has an argument with a journalist, says, “Few months ago Neha Kakkar,Sonu Nigam & Atif Aslam did a show. Why didn’t you say anything then?Why am I being singled out?Is it that you’ll ask me&it’ll make news?” pic.twitter.com/LXTB8RNZ6v
— ANI (@ANI) August 21, 2019
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया ने उनसे सवाल पूछे तो वो गुस्से में आ गए। उन्होंने मीडिया से सवाल किया कि सोनू निगम और नेहा कक्कड़ से क्यों कुछ नहीं पूछते?
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीका (Mika Singh) ने कहा, ‘दो महीने पहले नेहा कक्कड़ और आतिफ असलम का शो हुआ। उस पर कोई क्यों कुछ नहीं बोलता। सोनू निगम और आतिफ का शो हुआ 4 महीने पहले आप कुछ क्यों नहीं बोलते। सिर्फ मेरे पर ही, या आप लोगों की लिस्ट में मेरा नाम है। आप मुझसे पूछेंगे और यह खबर बन जाएगी। इसके बाद मीका वहां से उठकर चले गए।’
बता दें इस विवाद से कुछ समय पहले ही मीका सिंह ने FWICE के लोगों से मुलाकात की थी और उनसे रिक्वेस्ट की थी कि उन पर लगे बैन को हटा दिया जाए। मीका सिंह ने माफी भी मांगी थी। मीका ने कहा- मेरी परफॉर्मेंस की टाइमिंग ठीक नहीं थी। मैं इसके लिए देश से भी माफी मांगता हूं। मुझे वीजा मिल गया था तो मैं चला गया।