नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने देश में इस वक्त मंडरा रहे एक बड़े आर्थिक संकट के दौर से बाहर निकलने में केंद्र सरकार पर भरोसा जताया है। अरविन्द केजरीवाल को इस बात पर भरोसा है कि केंद्र सरकार आर्थिक नरमी से निपटने के लिये ठोस कदम उठाएगी। यह वक्त एक देश के रूप में एकजुट होकर खड़े होने और अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने का समय है।

दिल्ली सरकार का पूरा समर्थन

केंद्र सरकार अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये जो भी कदम उठाएगी, दिल्ली सरकार उसे पूरा समर्थन देगी। उन्होंने नौकरियों के नुकसान को लेकर निजी तौर चिंता भी जाहिर की उन्होंने कहा कि यह गंभीर चिंता का विषय है, खास तौर पर ऑटो सेक्टर, टेक्सटाइल सेक्टर, रीयल एस्टेट और अन्य ऐसे सेक्टर जिनमें नरमी का असर ज्यादा नजर आ रहा है।

खपत घटी और निवेश कमज़ोर हुआ

बता दें कि जापानी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान जीडीपी में वृद्धि के 5.7 फीसदी तक गिर जाने का अनुमान है। ऐसा इसलिए क्योंकि खपत घटी है और निवेश कमज़ोर हुआ है। साथ ही सर्विस सेक्टर का प्रदर्शन खराब हुआ है। हालांकि नोमुरा ने यह भी कहा है कि जुलाई-सितंबर की तिमाही के दौरान अर्थव्यवस्था में कुछ सुधार होने की उम्मीद है।

नोमुरा की रिपोर्ट के अनुसार भारत में मंदी की वजह कमज़ोर होती वैश्विक वृद्धि और उसके परिणामस्वरूप पैदा हुई मांग में कमी है। इसके साथ ही शैडो बैंकों, यानी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों (NBFC) में जारी संकट को भी बताया गया है, जो पिछले साल सितंबर में लिक्विडिटी संकट की करारी चोट पड़ने से पहले तक मांग से ज़्यादा कर्ज़े देते चले जा रहे थे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।