रायपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली (Former Union Minister Arun Jaitley) के निधन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से कहा कि पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली जी के निधन का समाचार दुःखद है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करने हेतु प्रार्थना करता हूँ।

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu) ने भी ट्वीट कर पूर्व वित्तमंत्री ​के निधन पर दुख जताया। उन्होंने कहा, भारत के पूर्व वित्तमंत्री श्री अरुण जेटली जी के निधन का समाचार सुनकर दुःख हुआ, ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं परिवार को यह दुःख सहन करने का साहस प्रदान करें।

बता दें कि जेटली के फेफड़ों में पानी जमा हो रहा था, जिसकी वजह से उन्हें (Former Union Minister Arun Jaitley) सांस लेने में दिक्कत आ रही था। यही वजह है कि डॉक्टरों ने उन्हें 15 दिनों से वेंटिलेटर पर रखा था। उन्हें सॉफ्ट टिशू सरकोमा था, जो एक प्रकार का कैंसर होता है। बता दें कि जेटली पहले से डायबिटीज के मरीज थे। उनका किडनी ट्रांसप्लांट हो चुका था। सॉफ्ट टिशू कैंसर के इलाज के लिए वे अमेरिका भी गए थे।

दिल्ली विश्वविद्यालय से छात्र नेता के रूप में राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले जेटली सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील भी थे। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वित्त मंत्रालय संभालने वाले जेटली स्वास्थ्य कारणों से मोदी-2 सरकार में शामिल नहीं हुए थे। जेटली (Former Union Minister Arun Jaitley) अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में भी केंद्रीय मंत्री थे।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।