रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा है कि स्वस्थ रहने के लिए बीमारियों से बचाव के साथ स्वास्थ्य संबंधी जानकारी होना बहुत जरूरी है। स्वच्छता को संस्कार के रूप में हमें अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा। सुव्यवस्थित दिनचर्या, साफ-सुथरा वातावरण, संतुलित आहार स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक है। तन के स्वास्थ्य के साथ-साथ मन का स्वस्थ रहना भी जरूरी है। इसके लिए अपनी वाणी संयम पर भी ध्यान देना चाहिए।

चयनित अस्पतालों को पुरस्कृत किया

मुख्यमंत्री (Chief Minister Bhupesh Baghel) आज रायपुर मेडिकल कॉलेज के सभागार में ’कायाकल्प: स्वच्छ अस्पताल योजना’ के तहत आयोजित राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होेंने कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना के तहत विभिन्न श्रेणियों में चयनित अस्पतालों को पुरस्कृत किया।

सीएम भूपेश बोले- स्वस्थ रहना है, तो दिनचर्या में स्वच्छता को संस्कार बना लो...
सीएम भूपेश बोले- स्वस्थ रहना है, तो दिनचर्या में स्वच्छता को संस्कार बना लो…

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस समारोह में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टी.एस. सिंहदेव (Minister T.S. Singhdeo), लोकसभा सांसद सुनील सोनी, विधायक सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, महापौर प्रमोद दुबे, स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं नीरज बनसोड़, संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. प्रियंका शुक्ला सहित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे।

टी.बी. मुक्त छत्तीसगढ़ संकल्प पुस्तिका का विमोचन

मुख्यमंत्री (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने इस अवसर पर वर्ष 2023 तक टी.बी. मुक्त छत्तीसगढ़ संकल्प पुस्तिका का विमोचन किया। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एन.क्यू.ए.एस. (राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक) प्रमाण-पत्र हासिल करने वाले देश के 50 जिला अस्पतालों में छत्तीसगढ़ के 4 अस्पताल जिला चिकित्सालय रायपुर, कोरबा, जशपुर और कांकेर शामिल हैं।

सीएम भूपेश बोले- स्वस्थ रहना है, तो दिनचर्या में स्वच्छता को संस्कार बना लो...
सीएम भूपेश बोले- स्वस्थ रहना है, तो दिनचर्या में स्वच्छता को संस्कार बना लो…

एन.क्यू.ए.एस. के तहत कोरबा जिले के करतला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और कांकेर जिले के चारामा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को भी चयनित किया गया है। समारोह में मुख्यमंत्री ने इन्हें भी प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।