रायपुर। वनरोपण निधि (Afforestation fund) के अंतर्गत भारत सरकार की तरफ से छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) को 5 हजार 791 करोड़ 71 लाख रुपए हस्तांतरित किया गया। शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) से वन मंत्री मोहम्मद अकबर (Forest Minister Mohammad Akbar) ने मुलाकात कर सीएम को  कैम्पा निधि (Campa Fund) का प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया।

वन संसाधन विकास हेतु होंगे कार्य

इस दौरान वन मंत्री ने बताया कि इनमें क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण (Compensation plantation) के लिए एक हजार 86 करोड़ 91 लाख रुपए, केचमेंट एरिया ट्रीटमेंट प्लान (Catchment Area Treatment Plan) के लिए 24 करोड़ 49 लाख और एकीकृत वन्यप्राणी प्रबंधन योजना (Integrated Wildlife Management Plan) के लिए 302 करोड़ 76 लाख रुपए की राशि शामिल है। इसके अलावा शुद्ध प्रत्याशा मूल्य के मद के अंतर्गत 3 हजार 749 करोड़ 63 लाख रुपए तथा ब्याज मद में 482 करोड़ 91 लाख रुपए की राशि शामिल है।

कैम्पा निधि (Campa Fund) से कैम्पा के नियमों के अनुसार क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण, वनो के विकास, वनों की उत्पादकता में वृद्धि और वन संरक्षण (Forest preservation) संबंधी कार्य किए जाएंगे। साथ ही राशि का उपयोग वन्यप्राणी प्रबंधन एवं संरक्षण (Wildlife Management & Conservation), भू-जल संरक्षण (Ground water conservation), जैव विविधता तथा जैव संसाधनों के प्रबंधन और अधोसंरचना विकास आदि कार्यो में किया जाएगा। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव वन आर.पी. मण्डल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी, और मुख्य कार्यपालन अधिकारी कैम्पा व्ही. श्रीनिवास राव उपस्थित थे।