रायपुर। राजधानी के लोगों के लिए अच्छी खबर है। नगर निगम (Municipal Corporation Raipur) द्वारा अब मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। आज नगर निगम के एमआईसी बैठक में अहम फैसले लिए गए। महापौर प्रमोद दुबे (Pramod Dubey) ने बताया कि मोर ज़मीन और मोर मकान, मोर चिन्हारी के तहत हमने अभी तक प्रस्ताव दिया था। जिनके कच्चे मकान है उसको तोड़कर वो घर बनाना चाहता है तो उसे 2 लाख से लेकर ढाई लाख तक हम नगर निगम की ओर से देते थे।

अब इसमें थोड़ा बदलाव किया गया है। इसके तहत यदि किसी का घर फर्स्ट फ्लोर पर बना है और उसमें वो सेकेंड फ्लोर बनाना चाहते हैं तो उन्हें तय रकम दी जाएगी।  साथ ही सभी वार्डों में जिनके पास आबादी जमीन है, उसका नक़्शा खसरा नहीं है तो पटवारी से बी-वन बनवाकर लाए तो उसको हम उसके आधार पर पक्का मकान बनाने के लिए राशि दी जाएगी।

बैठक में लिए गए कई अहम फैसले…

12 सौ रुपए घंटे के हिसाब से किराए से सुभाष स्टेडियम

– सुभाष स्टेडियम (Subhash Stadium, Raipur) जो खिलाड़ियों के लिए बनाया गया है, इसके मैदान को लेकर लोगों की भारी आपत्ति थी। इसको देखते हुए अब उसका किराया कम कर दिया गया है। अब अगर किसी को मैदान चाहिए तो 12 सौ रुपए घंटे के हिसाब से ले सकते हैं और जिसमें एक हजार रुपए किराया होगा और 200 रुपये सफाई शुल्क होगा। साथ ही अन्य खेल संघ है जो किराया लेना चाहते हैं वो अब ले सकते हैं.

– बरखा होटल के लीज को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर गाइडलाइन से दर निर्धारित कर 30 साल के लिए दिया जाएगा। शहर के 176 गार्डों का सौंदर्यीकरण और अच्छी लाइट लगाकर गार्डन और सुंदर किया जाएगा।

– इस साल इस माह के अंत तक 15-20000 बड़े पेड़ लगाए जाएंगे जो 10 मीटर के ऊपर के पेड़ रहेंगे। इसकी पूर्ण देख रेख कंपनी द्वारा की जाएगी करेगी। इसके साथ अन्य 10 महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा हुई और प्रस्ताव लाया गया।

रामकी कंपनी से वापस ले ली टाटा एसपी गाड़ियां

नगर पालिका निगम की एमआईसी बैठक में अधिकारियों के प्रस्ताव को जन प्रतिनिधियों ने रद्द कर दिया है। टाटा एसपी गाड़ी को निगम ने वापस मंगाया है। अब सभी वार्डों में गाड़ी को वापस भेज दिया गया है। इन गाड़ियों को 33 रुपए के रेट में रामकी कंपनी को दिया गया था। बीजेपी पार्षदों के विरोध के बाद प्रस्ताव को गिराया गया। इस मामले में बीजेपी पार्षदों ने नाराजगी जाहिर करते हुए महापौर को ज्ञापन सौंपा था।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।