रायपुर। परिवहन मंत्रालय (Ministry of Transportation) के सूबेदार पर पुलिस लाइन की एमटीओ (Mto) शाखा में गाड़ी चलाने वाले एक शख्श ने रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता राहुल सिंह ने परिवहन मंत्रालय (Ministry of Transportation) के सूबेदार गोविंद वर्मा पर बिल पास कराने के एवज में 20 हजार रूपए के रिश्वत मांगने की बात कही है।

शिकायतकर्ता राहुल ने बताया कि उन्हें एमटीओ (Mto) कार्यालय में अपने ही बिल के पैसों के लिए घुमाया जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि बिल पास कराने के एवज में उनसे रिश्वत भी मांगी गयी। वहीँ रिश्वत ना देने पर बिल पास नहीं करने के साथ ही धमकी भी दी गयी। राहुल ने बताया कि फ़िलहाल उनका दिसंबर-जनवरी का बिल बाकी है। बिल निकालने के लिए 10-20 प्रतिशत कमीशन की मांग की जा रही है।

बता दें कि एमटीओ (Mto) शाखा में मंत्रियों के आने जाने के लिए किराए से प्राइवेट गाड़ी ली जाती है। जिसके लिए ना तो कोई टेंडर सिस्टम है और ना ही कोई लिखा-पढ़ी की जाती है। कोई भी गाड़ी ले जाकर अपनी गाड़ी इस काम के लिए लगवा सकता है। राहुल ने बताया कि विभाग में कुछ अधिकारी ऐसे हैं जो अपनी ही गाड़ी लगाकर पद का दुरुपयोग करते हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।