बिलासपुर। गौरेला की जनता ने अमित जोगी (Amit Jogi) की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। मरवाही की समीरा पैकरा के नेतृत्व में आदिवासियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया। लोगों ने नारेबाजी करते हुए अमित जोगी के खिलाफ फरवरी 2019 को सिविल लाइन थाने में दर्ज मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की।

पेण्ड्रारोड तहसील के थाना गौरेला के ग्राम उमरखोड़ी निवासी समीरा पैकरा ने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिसमें 3 फरवरी 2019 को सिविल लाइन थाने में धारा 420 के तहत मामले की कॉपी को संलग्न करते हुए लिखा है कि सात माह गुजरने के बावजूद भी पुलिस इस मामले में कोई रुचि नहीं ले रही है। ज्ञान में समीरा पैकरा ने लिखा है कि अमित जोगी प्रभावशाली व्यक्ति हैं, और मरवाही विधायक अजीत जोगी (Ajit Jogi) के पुत्र है। यही कारण है कि पुलिस उनको गिरफ्तार करने में डर रही है। कानून सबके लिए बराबर है फिर उक्त आरोपी को क्यों संरक्षण दिया जा रहा है। इस मामले में एसपी से अमित जोगी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
क्या है मामला
दरअसल पूरा मामला 3 फरवरी 2019 का है। जब भाजपा नेत्री समीरा पैकरा ने गौरेला थाने पहुंचकर अमित जोगी के खिलाफ एक लिखित शिकायत दी थी। इस मामले में पुलिस ने एफआइआर भी दर्ज किया था। समीरा पैकरा के अनुसार अमित जोगी ने 2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान नामांकन भरने के दौरान झूठा शपथ पत्र प्रस्तुत किया था। इस पत्र में उन्होंने अपना जन्म स्थान 1978 सारा बतलाया था। जबकि अमित का जन्म 1977 है उसमें उन्होंने डलास टेक्सास अमेरिका में होने की बात कही थी। इस मामले में समीरा की शिकायत पर गोरेला पुलिस ने अमित जोगी के खिलाफ 3 फरवरी 2019 को धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था। फिलाहल यह मामला पुलिस ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है।