रायपुर। राजधानी के टाटीबंध (Tatibandh) चौक में आए दिन हो रहे सड़क हादसों में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। घटिया सड़कों की वजह से हो रही मौतों से आक्रोशित कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय (Congress MLA Vikas Upadhyay) और स्थानीय नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा। विधायक विकास (MLA Vikas) ने सैकड़ों नागरिकों के साथ आज अनुपम नगर स्थित भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National highway authority of india) के दफ्तर में जोरदार प्रदर्शन किया।


इस दौरान नाराज प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय (Office) में तालाबंदी कर दी। कार्यालय में तालाबंदी के दौरान कुछ अधिकारी-कर्मचारी दफ्तर के अंदर मौजूद थे। प्रदर्शनकारियों का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ उन्होंने जमकर नारेबाजी कर आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दे डाली। कार्यालय में तालाबंदी के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में हल्की झूमा-झटकी भी हुई।
हादसों में 25 लोगों की मौत हो गयी
विधायक विकास उपाध्याय (MLA Vikas Upadhyay) ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि राजधानी के टाटीबंध जैसे प्रमुख चौराहे में अब तक सड़क हादसों में 25 लोगों की मौत हो गयी है। इस चौराहे में घटिया सड़कों की वजह से आये दिन हादसे बढ़ते जा रहे हैं।

विकास उपाध्याय ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। साथ ही इन मौतों के लिए जिम्मेदार लापरवाह अधिकारियों पर एफआईआर की मांग की है।
शीघ्र सड़कों की मरम्मत नहीं, तो उग्र आंदोलन की चेतावनी
बता दें कि विकास उपाध्याय (MLA Vikas Upadhyay) ने 5 दिन पूर्व ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को ज्ञापन सौंपकर जर्जर सड़कों की मरम्मत कराने तक सड़क मार्ग को बंद करने की अपील की थी। लेकिन इसके बावजूद अधिकारियों ने कोई एक्शन नहीं लिया। विधायक ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र सड़कों की मरम्मत नहीं की गयी, तो वे और उग्र आंदोलन करेंगे।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।