दंतेवाड़ा। नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के ठीक पहले श्यामगिरी गांव में 9 अप्रैल को भीमा मंडावी (Bhima Mandavi) सहित 5 जवानों की बारूदी विस्फोट में हत्या कर दी थी। उसी स्थान की मिट्टी को नमन कर भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी (Ojasvi Mandavi) ने दंतेवाड़ा उपचुनाव (Dantewada By Election) प्रचार का आगाज कर दिया है। श्यामागिरी से चुनावी प्रचार की शुरूआत करने का ऐलान ओजस्वी मंडावी ने पहले ही कर दिया था। गुरूवार को इसी तारतम्य में भाजपा (BJP) प्रत्याशी अपने पति व जवानों की शहादत को नमन करने पहुंची थी।

इस खबर को जरूर पढ़ें

दंतेवाड़ा उपचुनाव- जहां पर नक्सलियों ने की थी पति की हत्या, ओजस्वी मंडावी वहीं से करेंगी चुनावी आगाज

दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में हैं कड़े सुरक्षा के इंतजाम

ओजस्वी मंडावी (Ojasvi Mandai) समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ता दोपहर करीब एक बजे श्यामगिरी पहुंचे। ब्लास्ट वाले स्थान पर भीमा मंडावी सहित शहीद जवानों की तस्वीरों को रखकर नमन किया। जिसके बाद दंतेवाड़ा (Dantewada) में भाजपा ने चुनावी प्रचार की शुरूआत की। आपको बता दें कि दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र में शामिल है। इसे देखते हुए चुनाव प्रचार के दौरान फोर्स तैनात कर दी गई है। बीडीएस टीम के कई दस्ते श्यामगिरी के आस-पास के जंगलों में तैनात किए गए हैं। ओजस्वी मंडावी के साथ चुनावी प्रचार अभियान में ओपी चौधरी (OP Chaudhary), महेश गागड़ा (Mahesh Gagda), चैतराम अटामी, कमला विनयनाग, जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सोनी सहित कई कार्यकर्ता साथ हैं।

चुनाव प्रचार के दौरान भीमा मंडावी की हुई थी हत्या

आपको बता दें कि दंतेवाड़ा (Dantewada) से बीजेपी (BJP) की टिकट पर विधायक बने भीमा मंडावी की हत्या नक्सलियों ने 9 अप्रैल 2019 को श्यामगिरी में कर दी थी। नक्सलियों ने भीमा मंडावी के वाहन को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया था। इसमें भीमा मंडावी के साथ ही चार पुलिस कर्मियों की भी मौत हो गई थी। भीमा मंडावी लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के पहले चरण की वोटिंग (Voting) से दो दिन पहले प्रचार कर लौट रहे थे। इसके बाद से सीट खाली है। बीजेपी के अलावा कांग्रेस ने पूर्व विधायक देवती कर्मा, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे सुमित कर्मा और बसपा ने हेमंत पोयाम को प्रत्याशी बनाया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।