रायपुर। राजनांदगांव से बीजेपी (BJP) सांसद संतोष पांडेय (Santosh Pandey) को जान से मारने की धमकी (Threats to kill) मिली है। जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने उन्‍हें जान से मारने की धमकी दी है। नक्सलियों ने सासंद को एक पत्र (Letter) भेजा है। जिसमें उन्हें जान से मारने की बात कही गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह पत्र तकरीबन एक महीने पुराना है, लेकिन संतोष पांडेय को यह खत अभी मिला है।

बताया जा रहा है कि कवर्धा (Kawardha) के चिल्फी इलाके के आएएसएस प्रचारक के नाम नक्सलियों ने पत्र जारी कर सांसद संतोष पाडेय को प्रचार न करने कि हिदायत दी है। फिलहाल सांसद संतोष पांडेय ने कवर्धा एसपी से मामले की शिकायत कर दी है। ऐसी जानकारी मिली है कि पत्र में नक्सलियों द्वारा असंसदीय भाषा का भी प्रयोग किया गया है।

केंद्र और राज्य सरकार द्वारा नक्सलियों पर लगाम कसने और उन्हें जड़ से खत्म करने के लिए नई-नई योजनाएं बनाई जा रही हैं। जिसके चलते जंगलों में आईटीबीपी, डीआरजी और स्थानीय पुलिस द्वारा सर्चिंग अभियान भी किया जा रहा है। जिससे बौखलाए नक्सलियों द्वारा जवानों और जनप्रतिनिधियों को अपना निशाना बनाया जा रहा है। इसी के तहत नक्सलियों ने गत दिनों कांकेर जिले के आरएसएस कार्यकर्ता दादूराम कोरेटी को उनके घर से निकालकर कुछ ही दूरी में ले जाकर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।