रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भूपेश सरकार (CM Bhupesh Baghel) की ताजपोशी के कुछ महिनों के बाद ही प्रदेश में बेरोजगारी की दर में कमी आई है। यह हम नहीं बल्कि सेंटर फॉर मॉनिटरिंग ऑफ इंडियन इकोनॉमी (Center for Monitoring of Indian Economy) की रिपोर्ट कह रही है। रिपोर्ट की मानें तो भूपेश सरकार के 8 माह के कार्यकाल में ही बेरोजगारी स्तर और श्रम नियोजन के आकड़े काफी बेहतर हुए है। साथ ही प्रदेश के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त हुए हैं।

दरअसल सेंटर फॉर मॉनिटरिंग ऑफ इंडियन इकॉनमी की रिपोर्ट्स के अनुसार जनवरी से अप्रैल 2019 के बीच छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में लेबर पार्टिसिपेशन रेट 42. 98 % रहा और बेरोजगारी की दर 5. 52 % रही। इसी दौरान स्नातक या उससे अधिक शिक्षा प्राप्त लोगों में बेरोजगारी की दर 10.90% रही। 20 -24 आयु वर्ग के लोगों में बेरोजगारी की दर 26.64% और 25-29 आयु वर्ग के लोगों में बेरोजगारी की दर (Unemployment Rate) 9.23% रही।

सितम्बर से दिसंबर 2018 के बीच छत्तीसगढ़ में लेबर पार्टिसिपेशन रेट 44.70 रहा और बेरोजगारी की दर 11.29% रही। इसी दौरान, स्नातक या उससे अधिक शिक्षा प्राप्त लोगों में बेरोजगारी की दर 15.18% रही 20 -24 आयु वर्ग के लोगों में बेरोजगारी की दर 35.95% और 25-29 आयु वर्ग के लोगों में बेरोजगारी की दर 11.87% रही।

देश में एक ओर बेरोजगारी के प्रतिशत में बढ़त हुई है ऐसे में छत्तीसगढ़ राज्य के लिए यह एक अच्छी खबर है। विधानसभा चुनाव के पहले और चुनाव के बाद रोजगार की स्थिति काफी बेहतर हुई है। आप भी देखें यह आकड़ें…

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।